How to safe my laptop or pc

 How to safe my laptop or pc


How to safe my laptop or pc in hindi

How to safe my laptop or pc

अगर आपने अभी हाल ही में नया कम्‍प्‍यूटर लिया है और आप भी कम्‍प्‍यूटर के लिये नये हैं, तो आप उसके रखरखाव को लेकर परेशान भी होगें। अगर आप चाहते हैं कि आपका कम्‍प्‍यूटर लम्‍बे समय तक आपका साथ दे और वह जल्‍दी खराब न हो तो आपको कुछ टिप्‍स अपनाने होगें, जिससे आपका कीमती कम्‍प्‍यूटर लम्‍बे समय तक आपका साथ देगा। याद रखिये कम्‍प्‍यूटर भी हमारा साथ तभी देगा, जब हम उसका ख्‍याल रखेंगे।
तो आइये जानते हैा 
1. अगर आप  Internet प्रयोग करते हैं, तो लैपटॉप में एक अच्‍छा Anti-Virus डालकर रखें, जिससे वह Virus से सुरक्षित रह सके। अगर आप Professional काम करते हैं, तो फ्री Anti-Virus ना डालें, यह अच्‍छे प्रकार से काम नहीं करते हैं। 
How to safe my laptop or pc
2. कम्‍प्‍यूटर पर काम करते समय कभी पानी का गिलास, या चाय/काफी का कप या किसी भी प्रकार का तरल पदार्थ Fluid पास न रखें, क्‍यों कि अगर गलती से भी की-बोर्ड के उपर गिर गया तो की-बोर्ड को खराब कर सकता है। 
How to safe my laptop or pc
3. कम्‍प्‍यूटर को बार-बार Format न करें, ऐसा करने से आपकी Hard Disk खराब हो सकती है। 

4. कम्‍प्‍यूटर से अगर अच्‍छी Performance लेनी है, तो गैर जरूरी Softwere ना डालें, केवल काम के ही Softwere का प्रयोग करें। 

5. कम्‍प्‍यूटर को कूलर वाले कमरे में ना रखें, असल में जब आप कमरा बन्‍द कर कूलर को चलाते हो, तो कमरे में नमी(moisture) बन जाता है, जिससे आपके कम्‍प्‍यूटर के मदरबोर्ड, पावर सप्‍लाई आदि पर जम जाते हैं, सबसे ज्‍यादा खतरा आपके एल0सी0डी0 को होता है, एल0सी0डी0 पर नमी(moisture) के कारण काले धब्‍बे बन जाते हैं, जो धीरे धीरे आपकी एल0सी0डी0 को पूरी तरह से खराब कर सकते हैं।
How to safe my laptop or pc


6. जितना हो सके कम्‍प्‍यूटर को धूल (Dust) से बचायें, धूल चिप और आईसी पर जम जाती है, जिससे वह ठंडे नहीं रह पाते हैं, और गर्म होकर खराब हो जाते हैं तथा Keyboard के बटन पर धूल जाने से Keyboard भी जल्‍दी खराब हो जाता है, या उसके बटन जाम हो जाते है, आपके DVD Rom को भी धूल Disservice पहॅुचा सकती है, उसके Lens पर धूल के जाने से Lens खराब हो सकता है या DVD Rom जाम हो सकता है।
How to safe my laptop or pc 

7. UPS को कभी भी पूर्ण Discharge न होने दें, इससे आपके यू0पी0एस0 की Battery जल्‍दी खराब हो सकती है। 
8. पायरेटिड सॉफ्टवेयर और गेम का प्रयोग न करें, इससे भी आपके कम्‍प्‍यूटर को खराब रहने का खतरा रहता है। 
9. कम्‍प्‍यूटर को कभी भी सीधे पावर बटन से बन्‍द ना करें, सीधे और बार बार बन्‍द करने से आपकी हार्डडिस्‍क पूरी तरह से खराब हो सकती है। कम्‍प्‍यूटर को हमेशा शटडाउन ही करें। 
How to safe my laptop or pc

10. कम्‍प्‍यूटर चलाने के लिये हल्‍की फुल्‍की ट्रेनिंग अवश्‍य ले लें, अन्‍यथा अलग तरीके से इस्‍तेमाल करने से आप खुद ही कम्‍प्‍यूटर को खराब कर सकते हैं।
11. कम्‍प्‍यूटर को बन्‍द करने के बाद अगर हो सके तो (Cotton) सूती कपडे के ढक दें, जिससे हवा का आवागमन बना रहे
How to safe my laptop or pc
SHARE

Milan Tomic

Hi. I’m Designer of Blog Magic. I’m CEO/Founder of ThemeXpose. I’m Creative Art Director, Web Designer, UI/UX Designer, Interaction Designer, Industrial Designer, Web Developer, Business Enthusiast, StartUp Enthusiast, Speaker, Writer and Photographer. Inspired to make things looks better.

  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
  • Image
    Blogger Comment
    Facebook Comment