Android Mobile Me Software Kaise Dale Full process in Hindi
Home / functions of Operating system in hindi | ऑपरेटिंग सिस्टम और उसके फंक्शन / पुराना कंप्यूटर खरीदने से पहले ध्यान रखे ये बातें | कैसे पता करे कंप्यूटर कितना पुराना है /
किसी भी dead Mobile मे Software केसे डाले
नमस्कार दोस्तों, आपका बहुत बहुत स्वागत है हमारे JYANI TUBE Website मै जैसा की आप सब लोग जानते है हम जितना ज्यादा Mobile का इस्तेमाल करते है, उतना ही हमारा Mobile हेंग होने लगता है, लेकिन आज कई कंपनियों के Mobile में सॉफ्टवेयर से संबंधित समस्या आ रही है, जिससे हमारा Mobile बंद Off होने के बाद दोबारा चालू On नहीं होता है
फिर जब Mobile खराब हो जाता है या उसमें कोई सॉफ्टवेयर से सम्बन्धित प्राब्लम आती है तो आप Mobile को सीधे किसी Mobile रिपेयरिंग की दुकान पर लेकर जाते हो जहां पर आपको इसके बारे में जानकारी ना होने के कारण आपसे मन मर्जी के पैसे मांगें जाते हैं|
लेकिन दोस्तों अगर आप थोडा कम्प्यूटर चलाना जानते है, तो आप ख़ुद अपने Mobile में सॉफ्टवेयर डाल सकते है और आप उन दूकानों पर लूटने से बच सकते है और अपने पैसे बचा सकते है, अब आप सोच रहे होंगे की Mobile Me Software Kaise Dalte Hai तो चलिए हम बताते है की Apne Mobile Me Software Kaise dale
यदि आपके Mobile का Software उड़ गया है या काम नहीं कर रहा है, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नही है क्योंकि आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे है जिसके द्वारा आप अपने Mobile में खुद ही Mobile Software Download कर सकते है|
Mobile Software Download और उसे लोड करने के लिए कुछ ज़रूरी चीज़े:
1. Mobile में Software डालने के लिए सबसे ज़रूरी चीज़ है Laptop या Computer जिसकी मदद से आप अपने Mobile में Software डालेंगे|
2. अब दूसरी सबसे ज़रूरी चीज़ है आपके Mobile के Model का Stock Rom Firmware Flash File इसे आप अपने mobile के model no. अनुसार Google पर search कर के download कर सकते है
3. तीसरी जो की सबसे ज़रूरी चीज़ है USB Driver For Android Flash Tools
Click to here download
4. चोथी चीज मे आपको जीसकी जरूरत हे वह है Flash tool जीसकी मदद से Software flash करेंगै
Click here to download
अगर आपके पास ये सभी चीजे है तो आप अपने फ़ोन software डाल सकते है।
1.Step
Stock Rom Download
friends अब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल फ़ोन के लिए Stock Rom Download करना होगा, यानि वह android software download करना है जो आपके फ़ोन में पहले से install था उस software हम इन्टरनेट से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसके लिए आपको google में search कर के अपने फ़ोन के लिए Stock Rom download करना होगा जैसे अगर आपक phone Samsung j7 है तो आपको google में search करना होगा।
(Samsung Galaxy j7 firmware)
Download खत्म होने के पश्चात इस firmware zip को unzip करै.
2.Step
SP Flash Tool
friends यह एक बहुत छोटा सा software है जिसके माध्यम से हम software को अपने मोबाइल फ़ोन में डालते है तो इसके लिए पहले आप अपने Stock ROM में चेक काले कई stock Rom में पहले से ही होता है अगर आपके Stock Rom में है तो इस इस software को डाउनलोड नहीं करना पड़ेगा
Click Here to download SP Flash Tool.
3. Step
USB Driver
अब अपने Laptop में USB Driver For Android डाउनलोड करके अपने Laptop में Install करे| आप यहाँ पर क्लिक करके भी USB Driver For Android Download कर सकते है|
Click here to download
4. Step
SP Flash Tool Open Kare
अब अपने mobile को USB cable की सहायता से computer से connect करें
friends अब आपको अपने mobile me software kaise dale इसके लिए सबसे पहले अपने computer में SP Flash Tool open करना है और फिर इसके बाद SP Flash Tool में Scatter loading पर click करना है और आपके stock में मौजूद firmware को browse करना है जिसमे आपको android_scatter नाम के फाइल को open करना है जिसके बाद software sp flash tool में load होने लगेगा और कुछ ही समय complete हो जायेगा जैसा की निचे चित्र में दिखाया गया है
5. Step
Flash Software
अब आपको अपने SP flash tool में मौजूद Download बटन पर click करना है जिसके बाद आपके mobile me software download होना शुरू हो जायेगा और जब 100% हो जाने के बाद 0 % दिखने लगे तब अपने mobile से battery को बहार निकलना है और अपने mobile को USB cable से connect करना है जैसे ही आप मोबाइल को connect करंगे उसके बाद आपके मोबाइल में software load होना शुरू हो जायेगा और इसके लिए आपको 100% होने तक इन्तेजार करना है इस प्रक्रिया में लगभग 5 मिनट टाक लग सकता है उसके आपको Green signal मिलेगा जिसके बाद आपके मोबाइल में software install हो जायेगा।
हाँ तो दोस्तों आपको हमारी आज की पोस्ट कैसी लगी आज हमने आपको बताया की Mobile Me Software Kaise Dalte Hai और Laptop Se Mobile Me Software Kaise Dale उम्मीद है आपको समझ आया होगा और पसंद भी आया होगा, क्योंकि आज हमने सरल भाषा में आपको सही और Update जानकारी बताई है, जो आपके लिए उपयोगी और महत्वपूर्ण है|
ayush pandit
Milan Tomic
Blogger Comment
Facebook Comment