UP Board 2021: क्या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों को भी कर सकता है प्रमोट?
शिक्षा
सक्सेस स्टोरीज
उड़ान
UP Board 2021: क्या यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट के छात्रों को भी कर सकता है प्रमोट?
Media Solution Initiative Updated Wed, 26 May 2021 12:09 AM IST
सार
क्या यूपी बोर्ड इंटर के छात्रों को भी कर सकता है प्रमोट। यूपी बोर्ड परीक्षाओं पर संशय की स्थिति जारी है।
UP Board Exams
UP Board Exams
Subscribe Now
विस्तार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के स्टूडेंट्स के सामने परीक्षाओं को लेकर इन दिनों लगातार असमंजस की स्थिति बनी हुई है। पिछले कई दिनों से यूपी बोर्ड 10वीं की परीक्षाओं को रद्द कर प्री-बोर्ड एग्जाम के अंकों को आधार मानकर छात्रों को प्रमोट करने की खबरें सामने आ रही हैं लेकिन बोर्ड या सरकार की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। वहीं, इस सबके बीच ऐसी खबरें भी सामने आई हैं जिसके बाद UPMSP द्वारा इंटर के स्टूडेंट्स को भी प्रमोट करने के कयास लगने शुरू हो गए हैं।
एक अखबार में छपी खबर के अनुसार यूपी बोर्ड के अधिकारी इंटरमीडिएट के छात्रों के भी छमाही और प्री-बोर्ड एग्जाम के नंबर परिषद की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर रहे हैं। साथ ही बोर्ड के अधिकारियों का कहना है कि यदि यूपी बोर्ड सीबीएसई की तर्ज पर छात्रों को प्रमोट करना चाहे तो हम उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं और अगर परीक्षाएं कराने की बात आती है तो भी हमारी तैयारी पूरी है। आपको बता दें कि हाल ही में यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकान्त शुक्ल ने यूपी बोर्ड के छात्रों के छमाही और प्री-बोर्ड एग्जाम के नंबरों को जल्द से जल्द बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे जिसके बाद स्कूलों ने इस काम को तेजी के साथ शुरू कर दिया है।
परीक्षाओं से ज्यादा पढ़ाई पर ध्यान दें और जारी रखें अपनी तैयारी
यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर लगातार संशय बना हुआ है। ऐसे में बोर्ड के स्टूडेंट्स को चाहिए कि वे अपनी परीक्षाओं की तैयारी को पहले की तरह जारी रखें। इसके लिए छात्र www.safalta.com द्वारा चलाए जा रहे फ्री क्रैश कोर्स की भी मदद ले सकते हैं जहां प्रत्येक विषय की कंप्लीट तैयारी निशुल्क कराई जा रही है। तो देर किस बात की अभी गूगल प्ले स्टोर पर जाएं या इस पर क्लिक करें और सफलता ऐप डाउनलोड करें
Blogger Comment
Facebook Comment