ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के लिए बेहतरीन वेबसाइट 2020
ऑनलाइन फोटो एडिटिंग
दोस्तों स्वागत है आपका मेरे इस ब्लॉक हिंदी ट्रिक्स 4u में। आज हम बात करेंगे Online Photo Editing कैसे करते हैं। आप बिना किसी software के Online Photo edit /design कर सकते है।जैसा कि हम सब जानते हैं किसी फोटो को एडिट करने के लिए हमें सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ती है मोबाइल के लिए अलग Software होते हैं और लैपटॉप pc के लिए अलग सॉफ्टवेयर होते हैं
लेकिन आज हम बात करेंगे online photo editing ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के बारे में जिसमें हम बिना किसी App और Software के Install किए हम अपनी फोटो को बहुत ही आकर्षक लुक के साथ एडिट कर सकते हैं।
आजकल ऑनलाइन फोटो एडिटिंग बहुत फेमस हो चुका है तो चलिए जानते हैं कैसे हम "ऑनलाइन फोटो एडिट कर सकते हैं"
दोस्तों मैं अपनी बात करूं तो सबसे पहले मैंने photofunia.com पर ही online photo edit ऑनलाइन फोटो एडिट किया था। यह बहुत बढ़िया है इसकी सबसे अच्छी खास बात है इसके फ्रेम्स फोटो फुनिया में हमें जो फोटो फ्रेम देखने को मिलते हैं वह कहीं और नहीं मिलते हैं इसे यूज करना बहुत ही सरल है आपको बस अपनी फोटो को अपलोड करना होता है सिर्फ एक ही क्लिक में आपकी फोटो रेडी फिर आप उसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम आदि पर आराम से शेयर कर सकते हैं। इसका मोबाइल App Play Store पर मिल जाएगा जो फ्री Free है आप इसे यूज कीजिए मेरा मानना है आपने मेरे पोस्ट पढ़ने से पहले फोटोफूनिया को जरूर यूज़ किया होगा तो अपना एक्सपीरियंस मुझे कमेंट करके जरूर बताएं और अपने द्वारा बनाई गई फोटो भी अटैच करें।
Pixlr.com: Photo editor online
एक फोटो को बढ़िया से बढ़िया लुक देने के लिए जिन भी टूल्स की जरूरत होती है वह सारे टूल आपको इसमें मिल जाते हैं इसमें एडिटर का एक अलग सेक्शन होता है जिसमें हम फोटो को एडिट करते हैं। इसको यूज़ करते समय आपको बिल्कुल भी नहीं लगेगा कि आप ऑनलाइन काम कर रहे हैं बिल्कुल एक सॉफ्टवेयर की फीलिंग मिलती है। इसका इंटरफेस बहुत ही बढ़िया है और इसके सारे टूल हम बहुत आसानी से यूज कर सकते हैं तो आप एक बार जरूर ट्राई कीजिए।
अगर आपको Photoshop यूज करना आता है और आप किसी दूसरे कंप्यूटर लैपटॉप pc पर कोई फोटो एडिट करना चाहते हैं लेकिन उसमें Photoshop Install नहीं है तब आप इसे यूज कर सकते हैं यह बिल्कुल फोटोशॉप का कॉपी है वह भी ऑनलाइन। इसमें लगभग Photoshop के सारे Tools मिल जाते हैं और फिल्टर भी तो फोटोशॉप यूज करने वाले एक बार ऑनलाइन भी ट्राई करके देख सकते हैं।
यह थोड़ा अलग है इसमें कुछ अलग तरीके के फीचर मिलते हैं जिसमें सबसे बढ़िया Taxt और Picture Collage का Option होता है अगर आपको किसी फोटो पर सिर्फ Taxt लिखना है तो यह आपके लिए बहुत बढ़िया है इसमें अलग-अलग तरीके बेहतरीन Font, Color लुक मिल जाते हैं। तथा Picture collage भी बढ़िया तरीके से होता है User Interface बहुत Simple है कोई भी इसे आसानी से यूज़ कर सकता है।
Pizap.com
Pizap.com के बारे में यह भी बहुत बढ़िया और इंटरेस्टिंग साइट है इसमें हमें Youtube के लिए Art Photos, Facebook के लिए Cover Photos बनाने का बहुत बढ़िया ऑप्शन मिल जाता है बड़े ही आसानी से इसे यूज कर सकते हैं इसमें Taxt और Collage का Option भी मिल जाता है और भी बहुत सारे फीचर्स आपको इसमें मिल जाते हैं वह अब धीरे-धीरे सीख जाएंगे।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह पोस्ट "ऑनलाइन फोटो एडिटिंग के लिए 5 बेहतरीन वेबसाइट 2020" अच्छी लगी होगी। तो पोस्ट को whatsapp group, facebook में जरूर शेयर कीजिए। आपको इनको यूज करने में अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो आप मुझे कमेंट में पूछ सकते हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment