कंप्यूटर में वाईफाई (WiFi) का पासवर्ड कैसे पता करे
इन्टरनेट आज के समय में कोन यूज़ नहीं करता एक समय था जब लोगो के इन्टरनेट के बारे में कुछ भी पता नहीं होता है लेकिन आज कल आप देख सकते लोगो के हाथो में स्मार्ट फ़ोन्स है और जब चाहे इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सकते है मोबाइल में इन्टरनेट डाटा काफी मेहेंगा होने से लोग अपने घर पे वाईफाई लगवाते है और कई लोग तो दुसरो के वाईफाई का पासवर्ड जानने की कोसिस करते है ताकि फ्री में इन्टरनेट का इस्तेमाल कर सके तो इश्के लिए कुछ लोग हैकिंग सीखते है तो कुछ लोग लोगो के वाईफाई पासवर्ड जानने की कोसिस करते है हमारा वाईफाई कनेक्शन कोई और इस्तेमाल न कर पाए इसके लिए वाईफाई कनेक्शन में पासवर्ड लगाके रखते है लेकिन कई बारे ऐसा भी हो जाता की हम खुद अपने वाईफाई का पासवर्ड (Password) भूल जाते है और हमें याद नहीं रहता तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे की कैसे आप भूले हुए कनेक्टेड वाईफाई का पासवर्ड अपने कंप्यूटर या लैपटॉप सिस्टम कर सकते है वाईफाई का पासवर्ड कैसे पता करे (How to Find Your WiFi Password in hindi) हाउ टो फाइंड कंप्यूटर विफि पासवर्ड इन हिंदी, कैसे कंप्यूटर (Computer) में वाईफाई का पासवर्ड जाने अगर भूल गए है तो पूरी जानकारी हिंदी में.
कंप्यूटर में वाईफाई पासवर्ड (WiFi Password) कैसे पता करे
कंप्यूटर में कनेक्टेड वाईफाई (Connected Wifi) का पासवर्ड जानने के लिए दो आसान तरीके है एक आप कमांड प्रोम्प्ट (Command Prompt) मदद से वाईफाई पासवर्ड (Wifi Password) जान सकते है और दूसरा तरीका है आप वायरलेस प्रॉपर्टीज (Wireless properties) जी है आप वायरलेस प्रॉपर्टीज की मदद से भी सेव्ड वाईफाई (Saved Wifi) पासवर्ड जान सकते है आइये जानते है कैसे
कमांड प्रोम्प्ट से वाईफाई पासवर्ड (WiFi Password) पता करे
1. Command Prompt ओपन करे
कंप्यूटर या लैपटॉप (laptop) का पासवर्ड जानने के लिए कमांड प्रोम्प्ट को ओपन करे अपने सिस्टम में तो इसके लिए कीबोर्ड में शॉर्टकट की window+ r बटन और इसके बाद टाइप करे cmd और ओके पे क्लिक करे तो इससे आपके कंप्यूटर में कमांड मोड ओपन हो जायेगा इसके बाद इसमें कमांड लिख सकते है
- अब cmd टाइप करे और ok पे क्ल्सिक करे
- अब कमांड टाइप करे
2. अब नीचे दिए गए कमांड को टाइप करे
जैसे ही कमांड मोड ओपन हो जाये इसके बाद आप आपको कमांड में netsh wlan show profile name=वाईफाई का नाम key=clear टाइप करना है ध्यान रहे name की जगह पर आपको अपने वाईफाई का नाम डालना है और फिर एंटर (Enter key) प्रेस करना है.
जैसे ही आप कमांड टाइप करके एंटर प्रेस करते है कीबोर्ड में उसके बाद आपको कमांड में बहोत सरे लिस्ट मिलेंगे तो आपको इसमें स्क्रॉल करके ऊपर जाना है और वह आप एक सिक्यूरिटी सेटिंग्स (Security Settings) लिखा हुआ मिलेगा तो उसी आप्शन में आपको key element के सामने जो लिखा हुआ होगा वही आपके कंप्यूटर में कनेक्टेड वाईफाई पासवर्ड(WiFi Password) होगा.
तो इस तरह आप आसानी से कमांड प्रोम्प्ट में कमांड टाइप करके अपने कंप्यूटर में जो भी वाईफाई कनेक्ट है उसका पासवर्ड आप आसानी से पता कर सकते है आइये अब दूसरा तरीका जान लेते है जो वायरलेस प्रॉपर्टीज है इसकी मदद से भी आप वाईफाई का पासवर्ड पता कर सकते है किसी भी कंप्यूटर में.
वायरलेस प्रॉपर्टीज से वाईफाई का पासवर्ड (WiFi Password) पता करे
1. कंप्यूटर में control panel ओपन करे
अगर आपको किसी भी कनेक्टेड वाईफाई पासवर्ड (WiFi Password) यानि वायरलेस प्रॉपर्टीज (Wireless properties) जानना है तो इसके लिए आपको कंप्यूटर में सर्च करना होगा control panel और इसे ओपन करना होगा तो इसके लिए आप कीबोर्ड में विंडो (window) का बटन दबाके सर्च कर सकते है कण्ट्रोल पैनल.
2. अब network and sharing center पे क्लिक करे
जैसे ही कण्ट्रोल पैनल ओपन करले इसके बाद अब आपको network and sharing center पर क्लिक करना है अगर ये आप्शन आपको नहीं दिखाई दे रहा है तो ऊपर राईट साइड में आपको category आप्शन पे क्लिक करके large icon सेलेक्ट करे आपको नेटवर्क एंड शेयरिंग सेण्टर का आप्शन मिल जायेगा
3. अब कनेक्टेड WiFi पे क्लिक करे
अब आपको नेटवर्क एंड शेयरिंग सेण्टर आप्शन में वो वाईफाई आप्शन दिखाई देगा जो आपके कंप्यूटर से कनेक्टेड है तो आपको अब इसे डबल क्लिक करना है और इसके बाद आपको wireless properties पे क्लिक करना है इसी की मदद से आप वाईफाई पासवर्ड (WiFi Password) जान सकते है
- Wi-Fi नेटवर्क पे क्लिक करे
- अब wireless properties पे क्लिक करे
4. अब Security पे क्लिक करे और show characters पे टिक करे
जैसे ही आप वायरलेस प्रॉपर्टीज पे क्लिक करेंगे इसके बाद अब आपको सिक्यूरिटी (security) आप्शन पे क्लिक करना है इसके बाद आपको वह पर शो करैक्टर (Show Characters) का आप्शन मिलेगा उसपे क्लिक करेंगे तो वह पर आपको आपके कंप्यूटर में कनेक्ट वाईफाई पासवर्ड (WiFi Password) दिख जायेगा
- Security पे क्लिक करे
- अब show characters पे टिक करे
- अब पासवर्ड देखे
तो इस तरह आप कंप्यूटर में कनेक्टेड वाईफाई का पासवर्ड (WiFi Password) पता कर सकते एक कमांड मोड की मदद से और दूर आप वाईफाई वायरलेस प्रॉपर्टीज की मदद से ये तरीका सबसे बेस्ट है और इसके लिए आपको किसी भी तरह के सॉफ्टवेर की जरुरत नहीं है आप बिना सॉफ्टवेर के भी WiFi Password पता कर सकते है अपने कंप्यूटर में लेकिन इसके लिए कंप्यूटर में वाईफाई कनेक्टेड होना जरुरी है तभी आप पासवर्ड जान सकते है
Blogger Comment
Facebook Comment